वाराणसी । कोरोना पर हालात पहले से ज्यादा संवेदनशील है संक्रमितों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा ऐसे में खुद की सजगता ही हमें कोरोना से बचा सकती है ये कहना है मण्डलीय अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय, कबीरचौरा डॉ प्रसन्न कुमार का उनका कहना है अगर हम हर हाल में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करेंगें सही तरीके से हैंडवाश और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहेंगे तो कोरोना नहीं होगा हमारी जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है । कोरोना को लेकर तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा की इस मामले में हम पूरी तरह से तैयार संभावित कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में होल्डिंग एरिया बनाया गया है सेन्ट्रल आक्सीजन लाइन की भी व्यवस्था है । जहां हम संभावित कोरोना संक्रमितों को रखकर जांच करते हैं जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हम उन्हें कोवीड अस्पताल में भेज देते है । उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना कि जांच के टूनेट टेस्ट की व्यवस्था है हम प्राथमिकता के आधार पर संभावित संक्रामित़ो का जांच कर दो से तीन घंटे में जांच रिपोर्ट से पता कर लेते हैं मरीज पॉजिटिव है अथवा निगेटिव और उसी आधार पर त्वरित गति से आगे की कार्यवाही करते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में फीवर क्लिनिक है किसी को भी बुखार होने पर सीधे यहां आकर चिकित्सक से मिलकर परामर्श कर सकता है चिकित्सक यहां आए मरीजों की स्थिति को देखते हुए कोरोना जांच के लिए भेजते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हम सारे लोग संवेदनशील है और पुरी निष्ठा और सजगता के साथ अपने-अपने काम को अंजाम दे रहे हैं ।
previous post