वाराणसी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से खुद की सावधानी से ही इस महामारी से अपना और अपने परिवार की सुरक्षा किया जा सकता है। कोरोनावायरस से जंग आज पूरा देश लड़ रहा है ऐसे में ही सामाजिक संस्थाएं भी पीछे नहीं है इसका उदाहरण रविवार को पड़ा चौराहे पर देखने को मिला इसी क्रम में श्री शांति फाउंडेशन और राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में सुजाबाद पुलिस चौकी पड़ाड चौराहे पर पुलिस पिकेट जलीलपुर पुलिस चौकी के पुलिस के जवानों के बीच माक्स व सेनीटाइजर का वितरण किया। मास्क और सेनीटाइजर के वितरण का नेतृत्व राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के अध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव ने किया इस दौरान राहगीरों और गरीबों के बीच भी माक्स और सैनिटाइजर का वितरण किया। वितरण के दौरान पड़ाव अध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोनावायरस से खुद की सावधानी से ही अपना बचाव किया जा सकता है देश में जब तक कोरोनावायरस वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क और सैनिटाइजर से कोरोनावायरस का मात्र विकल्प है मास्कऔर सेनीटाइजर में प्रमुख रूप से गौरव अग्रहरि ,अमन अग्रहरि,विशाल कुमार, अपना दल के जिला सचिव मोहम्मद आदिल प्रमुख रूप से रहे।
previous post