वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री समग्र ग्राम सभा एवं गंगा ग्राम रमना में नमामि गंगे भारत सरकार भारतीय वन्यजीव संस्थान के गंगा प्रहरी प्रदेश संयोजक दर्शन निषाद मिस इंडिया कुशल रोशन जयसवाल जी के मुख्य अतिथि में पंचायत भवन के दुर्गा मंदिर प्रांगण में झंडारोहण किया गया दर्शन निषाद ने कहा की आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सभी शपथ लेते हैं। कि वाराणसी के प्रत्येक 44 गंगा ग्रामों में प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करते हुए जल संरक्षण राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन संरक्षण पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वर्षा जल संरक्षण भी करेंगे भारत गंदकी छोड़ो महा अभियान के तहत गांव गांव प्रत्येक जनमानस में जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चला कर पंचायत भवन सरकारी विद्यालय ग्राम सभा का ताल पोखरा को साफ सुथरा रखने का प्रत्येक गंगा प्रहरी शपथ लेता है ।और इसी शपथ के साथ हम मिलजुल कर आगे का कार्य करते रहेंगे मिस इंडिया रोशनी जयसवाल जी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए युवाओं को अथक परिश्रम करना होगा ग्राम सभा में स्वच्छता पर हुए विभिन्न प्रतियोगिता पेंटिंग निबंध में उत्कृष्ट आए हुए बच्चों को दर्शन निषाद द्वारा प्रमाण पत्र मेडल पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री अमित पटेल जी को अंग वस्त्र तथा मिस इंडिया को दर्शन निषाद तिरंगा बैच लगाकर वृक्ष भेंट कर स्वागत किया गया राष्ट्रीय सेवा कर्मी नेहरू युवा केंद्र रुखसार द्वारा सेनीटाइजर तथा मास्क वितरित किए गए एवं युवा मंडल के उपाध्यक्ष गुंजा साहनी युवा मंडल अध्यक्ष अनिल साहनी गंगा प्रहरी चंद्रबली साहनी संध्या साहनी पूजा साहनी तथा समस्त ग्राम सभा की गंगा प्रहरी एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।