रायबरेली — जनसत्ता पार्टी के तेज-तर्रार पदाधिकारी रायबरेली के मधुबन रोड, चंद्र नगर निवासी दीपक तिवारी के राज्य परिषद सदस्य बनने से जिले में खुशी की लहर फैल गई।ज्ञात हो कि दीपक तिवारी, शंकराचार्य प्रयाग पीठ के प्रवक्ता व श्रीमद्भागवत कथा व्यास शांडिल्य मुनि के छोटे भाई भी हैं। इस अवसर पर दीपक तिवारी के शुभचिन्तकों व समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।