- लगभग 166 लोगों का परीक्षण किया गया परंतु एक भी व्यक्ति कोरोनावायरस के संक्रमण से नहीं मिला ग्रसित
- चिकित्सालय मवई के प्रभारी डॉ रविकांत वर्मा व चिकित्सक डॉ पुष्कर यादव के सिवा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर केस्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद
बाबा बाजार/मवई, अयोध्या। सैदपुर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में एक दिवसीय विशेष शिविर लगाकर कोविड-19का परीक्षण किया गया। क्षेत्र के करीब 166 लोगों ने उक्त निशुल्क जांच कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनका परीक्षण रोग विशेषज्ञों द्वारा किया गया जिसमें एक भी व्यक्ति कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण से ग्रसित नहीं पाया गया ।जांच टीम में पीएचसी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्कर यादव,मवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ रविकांत वर्मा व पीएचसी सैदपुर पर तैनात अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। एक दिवसीय लगे स्वास्थ परीक्षण जांच शिविर में शिरकत करने वाले लगभग 166 ब्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से डॉ रविकांत वर्मा व पुष्कर यादव के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।क्षेत्र के भाजपा नेताओं अन्य जागरूकता व बुद्धिजीवियों ने भी शिविर में बेहद सहयोग किया। बाबा बाजार बीजेपी मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र,पवन विनोद कुमार श्रीवास्तव उर्फ डब्बू भाई, कमलकांत पांडेय, भवानी प्रसाद शुक्ल, पूर्व प्रधान भवानीपुर हंस राम यादव उमाशंकर सिंह, राकेश कुमार तिवारी, आदि बीजेपी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में डटे रहे इसके अलावा राकेश कुमार तिवारी (सैदपुर)चार पांच दिन पहले से ही आज के परीक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जांच के लिए प्रेरित करते रहे। यदि हम ऐसे ही मुकाबला करते रहे तो हारेगा कोरोना जीतेगा भारत। और कोरोनावायरस जैसी महामारी का समूल नाश
हो जाएगा।