अमानीगंज अयोध्या। विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र के अंतर्गत अमानीगंज खंडासा रोड करिया का पुरवा उर्फ गंगा गंज चौराहा से जखवा संपर्क मार्ग सड़क लोक निर्माण विभाग खंड दो द्वारा बनाई गई सड़क विभाग की कामधेनु बनी हुई है विभाग जब चाहता है चार लाख से लेकर के 15 लाख रूपये तक भुगतान कर लेता है। मौके पर कोई काम दिखाई नहीं पड़ता है जिसकी गवाह स्वयं सड़क है क्षेत्र के संभ्रांत वा सम्मानित समाजसेवी राम कुमार अवस्थी ने लिखित जन सूचना मांगी गई तो जिसके उपलक्ष्य में संबंधित अधिकारी अधिशासी अभियंता द्वारा ₹200 की मांग की गई, जिसका उल्लेख नहीं किया गया किस मद के बारे पैसा मांगा गया है यह जानकारी शिकायतकर्ता को नहीं दी गई है ना शिकायतकर्ता को जानकारी है।