मोहनलालगंज, लखनऊ। भाजपा सांसद कौशल किशोर की मगंलवार की देर रात निजी आवास पर सांस लेने में दिक्कत होने के साथ तबीयत बिगड़ गयी,जिसके बाद मलिहाबाद विधायक व उनकी पत्नी जय देवी ने परिजनो संग उन्हे अपोलो अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया,जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार है।इलाज कर रहे डाक्टरो ने सासंद कौशल किशोर में कोरोना के सदिग्धं लक्षण देख उनकी कोरोना जांच करायी जो पाजिटिव निकली,जिसके बाद सांसद कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर उनके सम्पर्क में आये सभी लोगो से कोरोना जांच कराये की अपील की। वही सांसद के शुभचिन्तको से लेकर समर्थको तक का अस्पताल के बाहर तांता लगा रहा,सभी ने सासंद के जल्द स्वास्थ होने की कामना कीमोहनलालगंज, लखनऊ। भाजपा सांसद कौशल किशोर की मगंलवार की देर रात निजी आवास पर सांस लेने में दिक्कत होने के साथ तबीयत बिगड़ गयी,जिसके बाद मलिहाबाद विधायक व उनकी पत्नी जय देवी ने परिजनो संग उन्हे अपोलो अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया,जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार है।
इलाज कर रहे डाक्टरो ने सासंद कौशल किशोर में कोरोना के सदिग्धं लक्षण देख उनकी कोरोना जांच करायी जो पाजिटिव निकली,जिसके बाद सांसद कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर उनके सम्पर्क में आये सभी लोगो से कोरोना जांच कराये की अपील की। वही सांसद के शुभचिन्तको से लेकर समर्थको तक का अस्पताल के बाहर तांता लगा रहा,सभी ने सासंद के जल्द स्वास्थ होने की कामना की