- जिया पुरवा के मोड़ पर प्लास्टिक पिपिया में अवैध कच्ची शराब लिए खड़ा था युवक
बाबा बाबार/मवई, अयोध्या। मवई पुलिस ने एक युवक के पास से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि उपनिरीक्षक शैलेश कुमार त्रिवेदी,सिपाही दयानन्द यादव तथा अनिल कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे जब पुलिस टीम मल्लहन पुरवा से वापस शेरपुर की तरफ आ रही थी जिया के पुरवा मोड़ पर एक युवक प्लास्टिक की पिपिया हाथ मे लिये खड़ा था पुलिस को देखकर वह छिपने वा भागने का प्रयास करने लगा।इसपर पुलिस टीम ने उसको घेरकर कर पकड़ लिया जामा।तलाशी लेने पर उसके पास से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।पकड़े गये युवक की पहचान ग्राम देवईत के राम चन्द्र पुत्र राम खेलावन के रूप में हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि राम चन्द्र को आबकारी की नियमावली अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
दिनेश कुमार वैश्य. विशेष संवाददाता