संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद थानांर्गत गौसपूर गांव में आजकल जुवारिओं का धंधा पुलिस संरक्षण में खूब फल फूल रहा है, ग्रामवासियों का आरोप है कि आए दिन सड़कों पर और घरों में कुछ दबंग टाइप के लोग सरेआम जुआ खेलते हैं फालतू रोड पर लड़के खड़े रहते हैं यहां की लड़कियां और महिलाएं इन के डर से बाहर नहीं निकलती l यहाँ के बीट इंचार्ज राजेश यादव जुआ खेलते देख आते हैं और पैसा वसूलते हैं l