वाराणसी ।चोलापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फाँसी परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया गला दबाकर मारने का आरोप जानकारी के मुताबिक मृतका लक्ष्मी देवी उम्र 23 वर्ष का पांच वर्ष पूर्व बृजेश यादव उर्फ बबलू निवासी तेवर के साथ हुई थी।विवाहिता का मायका बिनाथीपुर थाना चौबेपुर है। विवाहिता को एक दो साल का लड़का है।ससुराल पक्ष का कहना है मंगलवार की सुबह विवाहिता घर के अंदर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मायके पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है कि मेरी लड़की को गला दबाकर मारा गया है स्थानीय पुलिस कर रही।