लखनऊ।लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के पीछे बने पार्क में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में भीषण गर्मी होने के बावजूद तहसील के पीछे बने पार्क में पंडाल लगा कर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर दिया गया जहाँ पर फरियादियों का हाल गर्मी में बेहाल हो गया। यही नहीं बल्कि तहसील प्रशासन मोहनलालगंज की बड़ी लापरवाही यह भी देखने को मिली कि इतनी भीषण गर्मी होने के बावजूद न तो पानी की व्यवस्था की गई थी और न ही बैठने के लिए कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था दिखी तहसील मोहनलालगंज प्रशासन की लापरवाही की हद तो तब पार हो गई जब पत्रकार पहुंचे सम्पूर्ण समाधान दिवस का कवरेज़ करने तो न पत्रकारों के लिए बैठने की व्यवस्था थी और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था दिखाई दी। जोकि बेहद ही शर्मनाक है पत्रकारों के बैठने के लिए कोई जगह नहीं बनाई गई जिससे नाराज़ कुछ पत्रकारों ने बिना तहसील दिवस का कवरेज़ किये वहाँ से चले गए। बड़ी लापरवाही तहसील प्रशासन द्वारा मोहनलालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिली तहसील प्रशासन द्वारा धूप में पंडाल लगा दिया गया तेज़ धूप में तपता पंडाल आग उगल रहा था जिसके अंदर खड़ा होना किसी जलती हुई भठ्ठियों के पास खड़े होने जैसा था। गर्मी से फरियादियों सहित अन्य लोगों का भी बुरा हाल हो गया।