अधिवक्ता अनुज सिंह ने कोर्ट में कहा कि जिला पुलिस हेमंत को चौकाघाट हत्याकांड में फर्जी तरीके से फंसा रही है। उसका इस घटना से लेना-देना नहीं है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। अगर हेमंत इस घटना में वांछित है तो उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाए। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बता दें कि 28 अगस्त को चौकाघाट में काली मंदिर के निकट दिनदहाड़े गोली मारकर मकबूल आलम रोड निवासी असलहा तस्कर अभिषेक सिंह प्रिंस की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में बेकसूर ट्राली चालक वाल्मीकि गौड़ भी मारा गया था।
उक्त मामले में हनी गैंग के सक्रिय सदस्य मुख्य आरोपित विवेक सिंह कट्टा का नाम सामने आया तो उसने 14 सितंबर को जौनपुर के जलालपुर थाने के एससी-एसटी एक्ट में जौनपुर कोर्ट में समर्पण कर दिया। इसके बाद 16 सितंबर को जिला पुलिस ने मेहनगर (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के जियासड निवासी रविप्रताप सिंह उर्फ सम्मी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के सेमरी का हेमंत सिंह, जौनपुर के लाइन बाजार थाने के कुद्दूपुर का अतुल विश्वकर्मा और केराकत थाने के पहाड़ी कट्टी निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ कब्बू पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। अब हेमंत सिंह ने भी समर्पण कर दिया।
posted by :Shivam Kumar