*कासगंज- बादी श्री मेहताब सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी नगला गोसा थाना एका जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना सोरों पर तहरीर देकर सूचना अंकित कराई है कि उसकी पुत्री शशिकला की शादी सुरेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के साथ हुई थी। पति सुरेंद्र व उसके परिवारीजन ससुर फूल सिंह, सास सुषमा देवी, देवर गीतम सिंह एवं देवरानी अनीता मेरी पुत्री शशिकला का उत्पीड़न एवं मारपीट करते थे, बीती रात उक्त लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना सोरों पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। मृतका के शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।*रिपोर्ट कपिल दीक्षित आपकी आवाज़ कासगंज
next post