एक टूटी पुलिया का निरीक्षण करने के लिए गांव पहुंचे विधायक
लखनऊ कर्तव्य निष्ठा क्या है और समाज के प्रति क्या जिम्मेदारी है इसका मतलब तो कोई मोहनलागंज के लोकप्रिय विधायक अमरीश सिंह पुष्कर से सीख सकता है जो कि आज मात्र एक टूटी हुई पुलिया की मरम्मत की अर्जी पर अपना कार्यालय छोड़कर पुलिया का निरिक्षण करने गांव पहुंच गए सही कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं क्यों कि हमारा देश कर्म प्रधान देश है जहां कर्म को पूजा माना गया है वही कर्तव्य निष्ठा व अपनी जिम्मेदारी का एहसास उसी पूजा में प्रसाद के समान होता है ऐसा ही कुछ प्रतीत होता है जब विधानसभा मोहनलाल गंज क्षेत्र के निवासी अपने विधायक के बारे में बताते हैं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विधायक जी को गोसाईगंज क्षेत्र के कोरियानी ड्रेन ग्राम पंचायत मीसा तालाब से ग्राम पंचायत फरीदपुर और ग्राम पंचायत महमूदपुर लोखरिया के बीच में टूटी हुई पुलिया की सूचना दी थी सूचना मिलते ही विधायक महोदय टूटी पुलिया का निरीक्षण करने स्वयं आ गए और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द उक्त पुलिया का निर्माण कराने को निर्देशित किया यह पुलिया पिछले कई हफ्तों से टूटी पड़ी थी जिसकी सुधि कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा था जिससे ग्रामीणों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अधिकारी तो अपना कर्तव्य भूल गए परंतु विधायक जी को अपने कर्तव्य जिम्मेदारी का पूरा ध्यान है इसीलिए कहा गया है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।