वाराणसी। सारनाथ पुलिस द्वारा दीनापुर छेत्र से देर रात आईपीएल में सट्टे लगाने वाले एक सटोरियों को किया गिरफ्तार,मौके से दो हो हो गए फरार।पकड़े गए सटोरिया के पास से 49500 रुपये नगद सहित 13 मोबाइल फोन, 7 कॉपी,2 कैलकुलेटर बरामद हुआ। पकड़े गए सटोरिया अशोक नगर का अंकित जायसवाल बताया जा रहा है। मौके का फायदा उठाकर मुख्य सरगना राजेन्द्र जायसवाल उर्फ राज , आशीष कुमार फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सारनाथ इंद्रभूषण यादव,पुरानापुल चौकी प्रभारी एसआई मिथिलेश कुमार, एसआई धर्मराज शर्मा,एसआई विनायक सिंह,कांस्टेबल बूटा यादव के द्वारा देर रात गिरफ्तार किया गया।फरार हुवे अन्य दो सटोरिया को पुलिस तलाश करने में लगी है।
*आकाश यादव✍🏻*