*कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली में समाधान दिवस पर जन सुनबाई करते अपर जिला अधिकारी ए के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश बर्मा,**रिपोर्ट कपिल दीक्षित ब्यूरो चीफ vt news कासगंज शासन के निर्देशानुसार जनपद में समाधान दिवस पर फरियादियो की समस्याओं को सुना जाता है जिले के तेज तर्रार अधिकारियो ने फरियादियो की समस्यों को सुना व जल्द जल्द निराकरण का भरोसा दिया मौकेपर अपर जिला अधिकारी एके श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश बर्मा, कोतवाली निरीक्षक राज कुमार सिंह, व लेखपाल मौजूद रहे