वाराणसी। ग्राम सुजाबाद पड़ाव वाराणसी के मूल निवासी गंगा प्रहरी से विख्यात प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरणविद से सम्मानित प्रधानमंत्री के स्वच्छता दूत के रूप में गंगा स्वच्छता डॉल्फिन कछुआ जलीय जीव संरक्षण के लिए कार्य कर रहे दर्शन निषाद प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम डुमरी में निस्वार्थ भाव से मियावाकी विधि से छोटे जंगल के निर्माण में अपना समय और मेहनत पूरी तन्मयता के साथ दे रहे हैं जिसका बखान प्रशासन से लेकर के राजनैतिक दल तक के क्षेत्रीय विधायक सांसद से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक के इनके मेहनत के कायल बने हैं और एक दूसरे को जागरूक करने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका दर्शन निषाद की है लोग देखते ही हर हर गंगे बोलने लगते हैं।
Posted by: Shivam Kumar