नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 6 बजे देशवासियों से सीधे बात करेंगे। दोपहर को करीब एक बजे पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी अब तक देश के लोगों से कई बार ऐसे रूबरू हो चुके हैं, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें आने वाले त्योहारों से पहले लोगों के लिए सावधान करने सहित लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा सकती है। इसके अलावा पीएम मोदी देश में जारी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल और उसकी प्रगति पर भी कुछ ऐलान कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में देश को कुल 6 बार संबोधित कर चुके हैं। ये सातवां मौका है, जब पीएम मोदी लोगों से बात करेंगे।