निगोहां। एक सफ्ताह पूर्व डियूटी से वापस लौट रहे निगोहां थाना में तैनात पीआरडी के जवान की दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसकी शुक्रवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
निगोहां के राती गांव निवासी पीआरडी जवान नंदकिशोर जो निगोहां थाने में तैनात था , बीते 13 अक्टूबर को सुदौली मोड़ पिकेट में डियूटी के बाद वह निगोहां थाने जा रहा था इसी दौरान रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने निगोहां कस्बे में इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमे नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को नंदकिशोर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया।