वाराणसी। पानी की किल्लत को लेकर पिछले कई दिनों से नरियां, भोगाबीर, सुंदरपुर, सराय सुर्जन मोहल्लों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। आस-‘पास के लोगों ने बताया कि हैंडपंप से काफी गंदा पानी निकल रहा है जो पीने योग्य नही है। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन से भी गंदे पानी की सप्लाई होती है जिससे हम लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। इसकी कई बार शिकायत करा जा चुकी है लेकिन कोई इस समस्या को सुनने वाला नहीं है। समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पार्षद कमल पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को ही प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद भी वही हाल रहा।
लोगों ने मजबूर होकर शुक्रवार की सुबह मुहल्ले नरियां भोगाबीर मोहल्ले के लोग पार्षद दल के नेता कमल पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और जल संस्थान के महाप्रबंधक से मांग किया कि अगर जनता को पानी भी नही दे सकते तो और क्या उम्मीद की जा सकती है। कमल पटेल ने कहा कि एकतरफ जहां सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है वही पानी जैसी जीवन की महत्वपूर्ण और आवश्यक दैनिक उपयोग की भी व्यवस्था नही कर पा रही है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से आलोक गुप्ता, दिनेश पटेल, गौरव श्रीवास्तव, विकास कुमार, जय धरिया, बनारसी, पुष्पा, लक्ष्मी, माधुरी, पार्वती, राजू सोनकर सहित काफी लोग रहे।