वाराणसी।कोरोना के कारण सावन के पहले सोमवार पर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर पूर्ण रूप से बंद रहा । यहां पहले से ही उपजिलाधिकारी सदर महेंन्द्र श्रीवास्तव, चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने गोस्वामी समाज व स्थानीय लोगों के साथ सावन के सभी सोमवार व त्रयोदशी पर मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से हजारों लोग सावन सोमवार व त्रयोदशी पर आकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं।अधिक भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग टूट जाता। इसलिए स्थानीय नागरिकों व यहां के पुजारी समाज ने मिलकर निर्णय लिया कि मंदिर बंद रहेगा ।कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं होंगे।
वहीं सावन मास का पवित्र सोमवार होने के कारण गांवों में लोंग अपने घरों पर वैदिक ब्राहृमणों के मंत्रौच्चार के साथ रूद्राभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेते रहे।वहीं गांवों के शिवालयों में भी जगह जगह लोग बेलपत्र,फूल माला,भांग धतूरा चढ़ाते रहें।
previous post