प्रयागराज। वैतू. संवाददाता। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रयागराज टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमे करोना के मद्दे नजर शिक्षकों को रोस्टर प्रणाली के तहत उपस्थित अनिवार्य किया जाए। जिन शिक्षकों का चयन वेतनमान अभी तक नहीं किया गया है उनका अति शीघ्र लागू करें। पूर्व में अंग्रेजी माडल विद्यालयों हेतु ली गई परीक्षा, साक्षात्कार और काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण कराया जाए और शेष बचे हुए शिक्षकों की भी काउंसलिंग की जाए। जिन शिक्षकों का वेरिफिकेशन पूर्ण हो चुका है उनका शीघ्र वेरिफिकेशन सूची जारी करने करें। कई दिनों से श्रमिक ट्रेन नहीं आ रही है शिक्षक विगत डेढ़ माह से रेलवे स्टेशनों पर डयूटी कर रहे हैं यदि अब श्रमिक ट्रेन नहीं आनी है तो सभी सम्बन्धित शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाए जिससे अपने विद्यालय जा सके ।
कई खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निशुल्क ड्रेस वितरण हेतु विशेष फर्म का कपड़ा लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा है इससे अच्छा होता कि शासन स्वयं स्वेटर, जूता मोजा, पुस्तक की तरह ड्रेस भी अपने स्तर से वितरण करा देती शिक्षक एसएमसी खाते से धन वापस कर देते जिससे शिक्षकों कि निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगता आदि समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रदेश महा मंत्री यशवंत चौधरी, अजीत सिंह जिला अध्यक्ष, नारायण पटेल जिला महामंत्री, दिनेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, सायाराम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह गोपेश पाल, अजब सिंह, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, कुमार सिंह, श्रीमती हेमलता गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।