(शिवम् कुमार)
वाराणसी ।जंसा पुलिस ने सोमवार की रात अंतर्जनपदीय जुआडियों को गिरफ्तार कर जुआ के फड से 1लाख55 हजार565रूपया भी बरामद किया है गिरफ्तार सभी जुआरियों को जेल भेज दिया गया बताया जाता है कि जंसा पुलिस सोमवार की रात गस्त कर रही थी उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदासपुर गांव मे जुआ हो रहा है ।इस सुचना पर पुलिस ने दीन दासपुर गांव मे पुलिस ने घेरे बंदी की तो पंचायत भवन के पास जुआ खेल रहे । 9अंतर्जनपदीय जुआरियों को गिरफ्तार कर फड से भारी रकम बरामद कर लिया।जुआडियों के अड्डे से 11 मोटर साइकिल, भी बरामद किया है।पकड़े गए सभी जुआरी मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।सभी 9 जुआरियों को पुलिस थाने लेकर आई जिसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार जुआरियों में संगम सिंह विजय कुमार चंदन सोनी विष्णु गुप्ता रामदेव प्रदीप गुप्ता कृष्ण कांत मिश्रा विजय कुमार विश्वकर्मा विरेंद्र कुमार सिंह बताये जाते है।