वाराणसी।सोमवार की भोर में रोहनियां अखरी बाईपास से सुविधा शुल्क देकर प्रतिबंधित रास्तों पर गिट्टी बालू लदी ट्रकों के प्रवेश करने की खुफिया सूचना को एसएसपी अमित पाठक ने गंभीरता से लेते हुए मंडुआडीह पुलिस को व्यक्तिगत रूप से अलर्ट किया। एसएसपी के खुद फील्ड में मौजूद होने की खबर पर मंडुआडीह पुलिस भी अलर्ट हो गई। मंडुआडीह थाना क्षेत्र में घुसी गिट्टी और लाल बालू लदी ट्रकों के मंडुआडीह चौराहे पर पहुंचते ही थानेदार महेंद्र राम प्रजापति ने फोर्स की मदद से गिट्टी-बालू लदी कुल 8 ट्रकों को पकड लिया। पुलिस ट्रकों को कब्जे में लेकर डीएलडब्लू चौकी ले गई। एसएसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी खलबली मची हुई है। तो वहीं गिट्टी-बालू के अवैध कारोबारियों में भी हलचल मच गई है।
मिली जानकारी अनुसार रोहनियां के अखरी बाईपास पर काफी दिनों से ओवरलोड गिट्टी- बालू लदे ट्रक आते थे। यहां से सुविधा शुल्क लेकर प्रतिबंधित मार्गों पर प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान कर दिया जाता है। इसकी जानकारी एसएसपी को किसी ने व्यक्तिगत तौर पर दे दी थी।आसपास के थाना क्षेत्रों में ओवरलोड बालू, गिट्टी, अवैध खनन, भंडारण की शिकायत भी की गई थी।कार्रवाई में शामिल टीम ने एक-एक कर वाहनों पर लदे ओवरलोड बालू गिट्टी की माप की जो निर्धारित औसत से काफी ज्यादा लदे मिले। इस दौरान गाड़ियों को छोड़ने के लिए कई लोगों का फोन आया।इस बाबत जब थाना प्रभारी मडुआडीह से बात हुई तो उन्होंने एसएसपी से बात करने का सुझाव दिया ।ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि अवैध बालू और ईट मंडी संचालित करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।