कायस्थ समाज जनहित कार्यक्रमों में प्रशासन का सहयोग करेगा : अरविन्द श्रीवास्तव
रायबरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पूर्वी), रायबरेली और अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने गत दिवस जिले में आए नए जिला मजिस्ट्रेट श्री वैभव श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट किया। इस अवसर पर कायस्थ महासभा पूर्वी के जिला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं चित्रांश महासभा के जोनल अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी, रायबरेली को कायस्थ दर्पण पत्रिका और कायस्थ डायरेक्टरी भी भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल में महासभा के नगर अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, महामंत्री भूपेन्द्र श्रीवास्तव, जिला सचिव शिवेन्द्र श्रीवास्तव शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे लोक एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में कायस्थ महासभा और चित्रांश महासभा सदैव अग्रणी भूमिका में रह कर सहयोग करेगी।