वाराणसी। बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राज परिवार के जगदीश चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। डोम राज परिवार के जगदीश चौधरी के निधन की सूचना मिलने पर त्रिपुरा भैरवी घाट स्थित उनके निवास पर उनके परिजनोंं और परिचितों की जुटान सुबह से ही शुरू हो गई। परिजनों के अनुसार वह कुछ समय से बीमार से और निजी अस्पताल में भर्ती थे।
परिजनों के अनुसार वह कई दिनों से अस्वस्थ्य थे। वह कुछ समय से पैर में घाव से भी पीड़ित थे। रात में अत्यधिक तबीयत खराब होने पर भोर में परिवारीजन सिगरा स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जगदीश चौधरी के परिवार में पत्नी रुक्मणी देवी (45 वर्षीय), दो पुत्रियां (19 और 16 वर्ष) और एक पुत्र ओम (14 वर्ष) है। देर शाम डोम राजा की चिता में 201 मन लकड़ी लगाई गई और उनके पुत्र ओम चौधरी ने मुुखाग्नि दी।फिलहाल वह डोमराजा परिवार के प्रतिनिधि भी थे। अंतिम डोमराजा के तौर पर स्व. कैलाश चौधरी की पहचान मानी जाती है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको अपना प्रस्तावक चुना था। शहर की जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। दूसरी ओर परिजन दोपहर बाद अंतिम संस्कार करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोमराजा के निधन पर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है – ‘वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।