वाराणसी । हर बूथ पर अंतरराष्ट्रीय योगादिवस पर अपने घर पर ही सभी जनमानस ने योगा किया जिस कर्म में जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा ने अपने घर पर ही रह कर योग किया इस क्रम में अरविंद पाण्डेय,अमित पाठक,हिमांशु जायसवाल ,ने भी अपने अपने घर पर योगा किया।आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर जिस तरह विश्व योगा कर रहा है हम सब निरन्तर विश्वगुरू बनने के पथ पर अग्रसर है।इस क्रम में जिलाध्यक्ष जी ने कहा था कि हर बूथ पर हर घर मे योगासन होना चाहिए सोसल डिसेंटेंस का पालन करते हुए।संजय सोनकर ,प्रवीण सिंह गौतम ,शिवानन्द राय जी,उषा मौर्या ,सीता रानी मिश्रा ।
previous post