(सीवीएम न्यूज़ प्रतिनिधि डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू)
सैदपुर-अयोध्या। प्राप्त सूचनानुसार विकास गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय देवनारायण गोस्वामी उम्र 11 वर्ष अमानीगंज बाजार किसी कार्य बस गया था घर वापस आ रहा था कि पुल के ऊपर बैलेंस बिगड़ने से पुल के किनारे जो सरिया खड़ी है उसी पर जा गिरा और हाथ में सरिया घुस गई और घायल एवं लहू लुहान हो गया बच्चा पूरे नैया मऊ मजरे सैदपुर थाना मवई का निवासी है परिवार बहुत ही गरीब है पिता के मृत्यु के बाद मां के साए में पल रहा है पूरा परिवार जो कि विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत हैं। तीन बच्चों की परवरिश मां के ही ऊपर निर्भर है।