(सीवीएम न्यूज़ प्रतिनिधि डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू)
सोहावल-अयोध्या। विकासखंड सोहावल के ग्रामसभा बरई कला में स्थित नलकूप संख्या 25 का इलेक्ट्रिक तार ढीला होने के कारण घट सकती है कभी भी बड़ी घटना।बताते चलें कि यह नलकूप 1954 में नलकूप विभाग के द्वारा निर्मित की गई थी । तब से यह यह नलकूप नियमित रूप से किसानों को सिंचाई के लिए चालू रहती है । यहां की सप्लाई चालू है लेकिन इस समय इस नलकूप का इलेक्ट्रिक तार ढीला हो चुका है जिसके चलते कभी भी बड़ी घटना घट सकती है किसान माया राम यादव लाल बहादुर यादव संतोष कश्यप राम सुरेश नन्हे अमरेश तिवारी राम सुफल यादव रामदयाल यादव आदि लोगों ने इलेक्ट्रिक तार को टाइट विभाग के द्वारा कराने की मांग की है जिससे कोई बड़ी घटना ना घट सके।सहायक अभियंता नलकूप खंड सोहावल ज्ञान चंद तिवारी से पूछे जाने पर बताया की किसानों के द्वारा शिकायत मिल गई है । जल्द ही समस्या का समाधान विभाग के द्वारा करा दिया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया की विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है समय मिलने पर तार को टाइट करवा दिया जाएगा।सरकार के द्वारा इस समय नलकूप की सिंचाई मांफ की गई है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग को कई बार दे चुके है । परंतु विभाग के लापरवाही के कारण आज तक कोई विभाग का कर्मचारी नलकूप को देखने नहीं आया है।