- सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था शिलान्यास
(सीवीएम न्यूज़ प्रतिनिधि डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू) सैदपुर-अयोध्या। रुदौली कामाख्या मंदिर मार्ग से मवई विकास खंड के सुनबा गांव में मजरे इटहा के मार्ग का निर्माण कार्य कच्छप गति से करीब छः माह से चल रहा है मार्ग पर गिट्टियां पड़ी हैं लोगों को आवागमन में बेहद असुविधा होती है लेकिन संबंधित ठेकेदार की सुस्ती के कारण मार्ग का निर्माण कार्य भी सुस्त है। जबकि इस मार्ग का शिलान्यास सूबे के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पिछले वर्ष मार्च महीने में ही किया गया था किंतु संबंधित लोगों की सुस्ती के कारण आज तक मार्ग बनकर तैयार नहीं हुआ जबकि इसकी कुल लम्बाई भी मात्र तीन किलोमीटर ही है।