लोहता। थाना क्षेत्र के वेदौली गांव के पास नाले में शुक्रवार की सुबह एक दुधिए का शव मिला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा का रिंकू पाल 25 वर्ष विशुनपुर में रणजीत सिंह के मकान में किराए में दस साल से रह रहा था। आसपास के गांवों से दूध लेकर रोज शहर बेचने जाता था। परिवार के लोगों ने बताया की गुरुवार को भी दूध लेकर शहर गया था। किस तरह से वह नाले में गिर गया नही पता है। सुबह जब गांव के लोग नाले की तरफ गये तो देखा की एक मोटरसाइकिल पर बाल्टा लदा है और मोटरसाइकिल गिरी है । पास जाकर देखे तो एक शव नाले में पडा है। जिसकी सूचना लोहता थाने पर दिया थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किए उधर से जा रहे कुछ.दुधियों ने देखकर शिनाख्त किए तब जाकर उसके परिवार के लोगों को सूचना दिया गया परिवार के लोग मौके पर पहुंचे शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक तीन भाई और एक बहनों में सबसे बडा था। माता कलावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। पुलिस घटना को हादसा मानकर जांच कर रही है।इस बारे थाना अध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की मौत कैसे हूई है।
posted by: Shivam Kumar