वाराणसी। चौबेपुर लोक चेतना समिति कार्यालय मुनारी में जेन्डर कमेटी के महिलाओं के साथ जेन्डर समानता जेन्डर न्याय को ध्यान में रखकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम लडकी लडका के भेदभाव और सामाजिक सोच पर समझ बनाया गया तथा लोगों की तरफ से निकलकर आया की पुरूषो द्वारा बनाए गए समाज मे हम जी रहे हैं सवाल जवाब तो कर रहे हैं लेकिन चाह कर भी नहीं निकल पा रहे हैं तथा कोई ठोस निर्णय नही ले पा रहे हैं इसके बाद समाज व संविधान के बीच समझ बनाया गया तो लोगों के तरफ से निकलकर आया की सामाजिक नियम संवैधानिक नियमो पर हावी हैं तथा संवैधानिक नियमो का प्रयोग करने से पुरूषो का मान सम्मान घटता हैं तथा आगामी पंचायत चुनाव पर चर्चा से निकल कर आया कि महिला नेतृत्व बढाने पर पुरूषो का मान सम्मान घटता है तथा अवसर मिलने पर महिला का इस्तेमाल करते हैं फिर उनके नेतृत्व को पिछे कर के खुद के नेतृत्व को आगे बढाते है महिलाओं ने सपथ लिया की संविधान प्रदत अधिकारो का प्रयोग करेंगे व महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाएगे इस कार्यक्रम में मुनारी रौनाकला भभियार से रेनू इंदू रूकमणी गेना फुलमानी अफसाना सीमा सुबेदार की भागीदारी रही।
posted by: Shivam Kumar