वाराणसी । चौबेपुर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इस भाषा से पूरे देश को एक सूत्र में बांधा जा सकता है। उक्त बातें शनिवार की शाम धौरहरा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया सभागार में हिंदी दिवस पखवारे के तहत एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए साहित्यकार,कवि जयशंकर ‘जय’ने कहीं। उन्होंने हिंदी भाषा मे सरकारी कार्यालयों में काम करने का संकल्प दिलाया।
वरिष्ठ समाजसेवी बल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है उसका संम्मान जरूरी है। हिंदी दिवस के पखवारे से हिंदी को लेकर जो कुछ वर्षों पूर्व जो भ्रांति थी वह खत्म हुई। हिंदी सम्मृध्दशाली भाषा है अब हर जगह इसका समावेश हो गया है।इस पखवारे से गांव स्तर पर हिंदी को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।
संगोष्ठी में साहित्यकार जयशंकर जय, वरिष्ठ समाजसेवी बल्लभाचार्य पांडेय, पत्रकार व समाजसेवी सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय को स्मृतिचिंह अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। यहां सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया। शाखा प्रबंधक शिवशंकर प्रसाद यादव ने हिंदी में कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों को संकल्प दिलाया।तथा आये सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक निर्मल पांडेय,सहायक शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार, भूपेंद्र कुमार मिश्र,अजय चौबे,शिवम् चतुर्वेदी,पवन पटेल,सिंध्दांत कपूर,कृष्णा सिंह,नटराराज प्रसाद,अजीत यादव आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।
posted by :Shivam Kumar