- *कासगंजजनपद के कस्बा अमापुर में बालश्रम व पुलिस ने चलाया अभियान ***कासगंज जिलाधिकारी सी पी सिंह के निर्देश पर बालश्रम विभाग टीम ने पुलिस के साथ अभियान चलाया 10 बाल श्रम में लगे बच्चों को मुक्त कराया गया,बाल श्रम टीम व पुलिस के साथ बाल मजदूरी कर रहे 10 बच्चों को चिन्हित कर मुक्त कराया गया है। टीम ने बाजारो में बच्चों को काम करते हुए मुक्त कराया गया जिसमें 10 बच्चों को चिन्हित किया गया सभी 10 बच्चों की जानकारी अलीगढ़ कमिश्नर को भेजी गई है। अग्रिम आदेश के बाद गंजडुंडवारा कोतवाली में दुकानों पर कार्य कर रहे मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।रिपोर्ट कपिल ब्यूरो चीफ vt news कासगंज