वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित लहरतारा फ्लाईओवर पर देर रात एक अनियंत्रित मालवाहक रेलिंग तोड़कर नीचे आ गिरा। देर रात ही अचानक जोर से किसी भारी वाहन के गिरने की आवाज होने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से इलाकाई पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक जगदीश को मंडलीय अस्पताल (कबीरचौरा) में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार चालक को सम्भवतः नींद आने के चलते रात में यह हादस हुआ है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर कृषि यंत्र लदा था जो सड़क पर ही हादसे के बाद बिखर गया।