लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर मोहनलालगंज में देखने को मिले मोहनलालगंज तहसील में चकबंदी विभाग का सरकारी कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव। कोरोना पेशेंट मिलने के बावजूद नहीं हो रहा तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। मोहनलालगंज कोतवाली में भी मिले 3 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट सीएचसी अधीक्षक ज्योति कामले ने कहा “सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनदेखी के कारण बढ़ रहे कोरोना पेशेंट” सीएचसी अधीक्षक ज्योति कामले ने पॉजिटिव पाए गए कोरोना पेशेंट के संपर्क में आए सभी लोगों से क्वारंटाइन रहने की अपील की एवं 30 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।