वाराणसी। चौबेपुर मुनारी कार्यालय में हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता के दर्दनाक मौत व मानवीय मूल्यों को हिला देने वाली घटना के दर्दनाक मौत पर दुष्कर्मियों के खिलाफ किशोरियों ने कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर एक साथ आवाज उठाई व काला पट्टी बांधकर विरोध की सरकार द्वारा नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया साथ ही इस प्रचार प्रसार भी जोर शोर से किया गया उसके बाद भी समाज में किशोरिया और महिलाए सुरक्षित नहीं है हाथरस की घटना सब समाज में कलंक है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज के अंदर हर व्यक्ति को विरोध करना होगा माला जी द्वारा बताया गया कि ईन घटनाओं की शिकायत लेकर जब पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास जाते हैं तब उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने की जगह टालमटोल किया जाता है रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मनीषा हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है हमारा शरीर हमारा अधिकार बलात्कारियों को फांसी दो आदि नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया मुख्य रूप से कविता सोनू साधना अफसाना महेंद्र प्रवीण फातिमा रुखसाना सीमा माला निशा शामिल रहे
posted by: Shivam Kumar