लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कोरोना से बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा होता है लेकिन कुछ लोग अपनी हिम्मत और उचित देखभाल से कोरोना को मात देकर एक बार फिर नई जिंदगी जी रहे हैं l
ऐसी ही एक जीवट महिला 90 साल की लक्ष्मी शुक्ला ने कोरोना की जंग जीत ली है राम राम बैंक के पास सेक्टर – बी सीतापुर रोड स्कीम में रहने वाली लक्ष्मी शुक्ला 18 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव निकली परिवार से सभी सदस्य घोर चिंता में डूब गए लेकिन लक्ष्मी शुक्ला ने कहा मैंने भोले नाथ को हलाहल पिया है मुझे कुछ नहीं होगा और हुवा भी ऐसी ही बेहतर देखभाल और लक्ष्मी शुक्ला की बेजोड़ जीवटता के आगे कोरोना ने दम तोड़ दिया डॉक्टरों की विशेष निगरानी और देखभाल की वजह से अब वह पूरी तरह ठीक हैं 28 सितम्बर को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी इसके साथ ही घर की खुशियां भी लौट आयीं हैं l