लखनऊ l वी टी न्यूज़ ब्यूरो l श्री सत्य साईं टेक्नोलॉजी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, सीहोर, मध्य प्रदेश ने प्रेम चंद गुप्ता, लखनऊ उत्तरप्रदेश को शोध विषय अध्यन (अर्थशास्त्र में) “वेंचर कैपिटल फॉर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एवं भारतीय अर्थ व्यस्था पर प्रभाव” शोध पूर्ण करने के पश्चात पी. एच. डी. की उपाधि प्रदान किया | इस शोध से भविष्य में कांसेप्ट व्यवसाय, छोटे उद्योगों एवं नई पीढ़ी के युवाओ के लिए एक उत्तम मार्ग प्रशस्त करने साथ वेंचर कैपिटल एवं भारत सरकार के व्यवसाय लोन योजनाओं को जानने एवं लाभ लेने में मदद मिलेगी l प्रेम चंद जी का लखनऊ में सामाजिक, शैक्षिक व राजनैतिक क्षेत्र में विशेष जुड़ाव रहा है, उनकी इस उपलब्धि से उनके शुभचिंतको का बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा l