वाराणसी। माननीय प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे डॉल्फिन संरक्षण के लिए किए गए प्रयास में वन्य प्राणी सप्ताह एवं विश्व डॉल्फिन दिवस 5 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे भारत सरकार द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से विश्व डॉल्फिन दिवस के मौके पर जलज सफारी का उद्घाटन वाराणसी के डॉल्फिन सेंटर कैथी मारकंडेय महादेव घाट पर जिला बना अधिकारी महावीर कोलाजगी जे के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया इस मौके पर गंगा प्रहरी की भूमिका सर्वश्रेष्ठ रहे अन्य सामाजिक संस्थाएं एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे गंगा प्रहरी पर्यावरणविद दर्शन निषाद ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से घाट के नाविकों की एक रजिस्टर समिति बनाई जाएगी जिसके माध्यम से इस घाट पर डॉल्फिन सफारी का प्रबंधन किया जाएगा और इसके साथ ही पर्यटक इंटरप्रिटेशन सेंटर कैंटीन पर्यटक हट का आनंद भी पर्यटक ले सकेंगे अगर कोई गंगा में पर्यटन करना चाहता है तो पूर्व में भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित गंगा प्रहरी इको स्किल्ड टूरिस्ट गाइड के क्षेत्र में गंगा प्रहरी पर्यटक को गंगा की सैर कराएंगे और डॉल्फिन भी दिखाएंगे इससे स्थानीय लोगों को नाविकों को आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और गंगा पर लोगों की आजीविका भी कम होगा साथ ही साथ डॉल्फिन संरक्षण के क्षेत्र में डॉल्फिन में वृद्धि भी होगा जिससे हमारा राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन की संख्या दिनोंदिन दोगुनी से चार गुनी हो जाएगी और गंगा की स्वच्छता के साथ निर्मलता अविरलता के साथ अर्थ गंगा की ओर अग्रसर होगी कार्यक्रम में कम्युनिटी ऑफिसर सुनीता रावत रेंजर एनपी सिंह गंगा प्रहरी नागेंद्र निषाद प्रमोद निषाद अन्य सामाजिक संस्थाएं के लोग उपस्थित रहे
posted by: Shivam Kumar