वाराणसी। 10 अक्टूबर विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के मौके पर जिलाधिकारी वाराणसी श्री कौशल राज शर्मा जिला अधिकारी महावीर कौलाजगी जलज सफारी के माध्यम से डॉल्फिन का दीदार किया और करीब से डॉल्फिन का गंगा में अठखेलियां का नजारा देखा भारतीय वन्यजीव संस्थान कम्युनिटी ऑफिसर सुनीता रावत व पर्यावरणविद् गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने गंगा प्रहरी टीम उत्तराखंड द्वारा बनाए गए अंग वस्त्र तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा तैयार किया गया ।माइग्रेटरी वर्ड गंगा प्रहरी कीट देकर सम्मानित किया है ।फिर जिलाधिकारी ने गंगा घाट की स्वच्छता और डॉल्फिन की अठखेलियां देखकर गंगा प्रहरी की सराहना की और सलाह दिया कि अब गंगा में राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का संरक्षण किया जाना प्रधानमंत्री जी का आह्वान और ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसलिए हम सब का कर्तव्य होता है कि लोगों को जागरूक करें और इस कार्य में गंगा प्रहरी की भूमिका अहम होगा और जिलाधिकारी ने कहा कि दर्शन निषाद के नेतृत्व में गंगा प्रहरी टीम जागरूकता तथा रेस्क्यू के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं और विस्तार से कार्य करने की जरूरत है भविष्य में डॉल्फिन सेंटर का भी निर्माण किया जा सकता है। दर्शन निषाद ने अधिकारी को बताया कि गंगा प्रहरी समस्त गंगा ग्रामों में पूरी तन्मयता के साथ जागरूकता तथा रेस्क्यू में लगे रहते हैं जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी को भी अवगत किया जाता है कार्यक्रम में रेंजर एनपी सिंह गंगा प्रहरी नागेंद्र गंगाराम प्रिंस आदि लोग उपस्थित रहे।
Posted by : Shivam Kumar