नगराम में चोरी कर भाग रहे चोरों को घर मालिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले –
नगराम। लखनऊ। नगराम में रात्रि के समय घर से चोरी कर सामान लेकर भागरहे चोरों को घर मालिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले नगराम क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है नगराम क्षेत्र में बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरियों को अंजाम दे रहे हैं जिससे यह साफ साबित होता है कि बेखौफ चोर पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल बड़ी सतर्कता से खेल रहे हैं और पुलिस हाथ पर हांथ रखें बैठी हुई है। नगराम क्षेत्र के खरगापुर गांव पोस्ट आदमपुर जनूबी निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार ने घर पर चोरी कर भाग रहे चोरों को चोरी के सामान के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और दुर्गेश कुमार ने नगराम थाने पर लिखित शिकायत देकर बताया है कि मंगलवार की रात्रि करीब तीन बजे जीने के रास्ते कुछ अज्ञात चोर घर में घुस आये व घर में रखे बीस हजार नकदी सहित पीतल व स्टील के बर्तन चोरी कर भाग रहे थे तभी खट पट की कुछ आवाज सुनाई दी खट – खट की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो देखा कुछ अज्ञात चोर घर का सामान चुरा कर भाग रहे थे तभी दुर्गेश कुमार व उसके भाई रविन्द्र कुमार ने चोरों को दौडाकर चोरी के सामान के साथ पकड लिया और चोरों को पकड़कर नगराम पुलिस के सुपुर्द कर दिया पकड़े गए चोर चोरी का सामान एक बोरी में रखकर भाग रहे थे चोरों को पकड़ने के बाद उनका नाम पूंछा गया तो चोरों ने रामकिशोर पुत्र बंशीलाल रावत पता खरगापुर पोस्ट आदमपुर जनूबी बताया घर मालिक ने चोरों से चोरी करने का कारण पूछा तो गलती की माफी मांगने लगे घर मालिक ने पुलिस को फोनकर दोनों चोरो को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नगराम थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर के अनुसार पकड़े गए चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
संवाददाता जितेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट……