वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र बर्थरा खुद गांव में स्वर्गीय अवधेश सिंह पुत्र सुनील सिंह का ट्रैक्टर यूपी 65 BX 0644 रात्रि 11:00 बजे करीब दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर को अज्ञात दबंग बदमाश द्वारा फूंक दिया गया बदमाशों ने दरवाजे पर रखी दो चारपाई लेकर गायब हो गए ट्रैक्टर में आग लगी देख अगल-बगल के लोगों ने मचाया हल्ला किसी प्रकार से आग लगी ट्रैक्टर पर परिजनों ने आग पर काबू पाया व आग बुझाया रात्रि में 112 नंबर परिजनों द्वारा सूचना दी गई थी
आपको बताते चलें परिजनों का व्यवसाय किसानी है ट्रैक्टर के सहारे जीवन यापन कर रहे थे अज्ञात दबंगों ने ट्रैक्टर में लगाई आग आग लगने के कारण ट्रैक्टर में भारी नुकसान हुआ।
Posted by: Shivam Kumar