*पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था को पारदर्शिता के साथ लागू करें। स्कूलो में पोषण वाटिका अवश्य बनवायें-डीएम रिपोर्टकपिल दीक्षित व्यूरो चीफ vt न्यूज़ कासगंज*
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को देर सांय आयोजित पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था को पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनपद में लागू करें। जिसके तहत कुपोषण दूर करने के लिये गर्भवती महिलाओं, जन्म से 7 माह तक के शिशुओं एवं 7 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरियों को अलग अलग मानक के अनुसार गेहूं ,चावल,दाल, घी, दूध स्वयं सहायता समूहों एवं आंगनबाड़ियों के द्वारा वितरित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करने के लिये जिला एवं ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित की जाये। जिले के समस्त स्कूलों में पोषण वाटिका बनवायें, जिससे बच्चों को पौष्टिक सब्जियां मिल सकें।
बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी/एसडीएम रवीन्द्र कुमार, बीएसए, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी एवं सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।