वाराणसी । अस्सी क्षेत्र में उत्पाती बंदरों ने 20 से ज्यादा बच्चों को नोंचकर जख्मी कर दिया है। कई बच्चों को तो अब भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अस्सी निवासी आचार्य संतोष कुमार मिश्र के चार वर्षीय बेटे प्रयत्न मिश्रा, बेटी खुशी और उनके भी की बेटी यशस्वी को बंदर ने बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया है। किसी का नाक तो किसी का कान और मुंह बुरी तरह से नोच दिया है। बच्चों का चेहरा खून से लथपथ हो चुका था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उन्हें इंजेक्शन और दवा दिलानी पड़ी। इनके अलावा मदन कुमार पाण्डेय और ब्रह्मदेव के बच्चों को भी बंदरों ने बुरी तरह नोचकर घायल कर दिया है। आलम यह है कि बंदरों की दहशत की वजह से अस्सी क्षेत्र में लोग बच्चोें को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। बुधवार सुबह भी दो बच्चों को बंदरों ने अपना शिकार बनाया परिजनों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।असि क्षेत्र में बंदरों ने मचाया आतंक, बच्चों को काटकर किया लहूलुहान वाराणसी : वैसे तो बन्दरों के आतंक से पूरा शहर परेशान है लेकिन असि क्षेत्र में तो बन्दरों ने हद कर दी। यहां दो दिनों में बन्दरों ने दर्जनों बच्चों को काट डाला। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से बन्दरों को पकड़ने की मांग की है। बताया जाता है कि मंगलवार को असि क्षेत्र में रहने वाले संतोष कुमार पाण्डेय के बेटे प्रयत्न बेटी खुशी व यशस्वी को बंदर ने बुरी तरह से काट लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर इंजेक्शन व दवा दी गई। इसके अलावा मदन कुमार पांडेय व ब्रह्मदेव के बच्चों को भी बच्चों को भी बुरी तरह से काट डाला। यहीं हालात बुधवार की सुबह भी हुआ जब दो बच्चों को बन्दरों ने दौड़ाकर काट लिया। बन्दरों के आतंक से क्षेत्र दहशत व्याप्त है।
postby shivam kumar