*कासगंज जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़त को नियंत्रित करने को चला अभियान*रिपोर्ट कपिल दीक्षित व्यूरोचीफ vt न्यूज़। जनपद में दीपावली पर्व के कारण बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिलती है, वही बाजारों में दुकानों पर दुकान व ग्राहक दोनो ही मास्क नही लगा रहे हैओर ना ही उचित दूरी बनाये हुए है, वही दुपहिया वाहन बाले मास्क नही लगा रहे है,कासगंज सिटी के एस डी एम ललित कुमार, व सी ओ कासगंज व तहसीलदार अजय यादव ने चलाया चेकिंग अभियान, जो लोग मास्क ना लगाये मिले तो काटे चालान, लगाने को मास्क भी किये वितरित व कोरोना के बचाव के उपाय भी बताए