वाराणसी। शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 10 मरीजों की दूसरी फॉलोअप ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 760 हो गया है। जबकि 432 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 है, जबकि 26 की मौत हो चुकी है। गुरुवार की देर रात अशोक पुरम कालोनी-डाफी निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। हाइपोनेट्रेमिया यानी रक्त में सोडियम का स्तर कम होने व हार्ट अटैक पर उन्हें सात जुलाई को बीएचयू में भर्ती कराया गया था। देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना मरीज दानगंज, चौखंभा, चौक, गोला दीनानाथ, हीरामनपुर (सारनाथ), मानसरोवर (पांडेय हवेली), इंद्रपुर (शिवपुर), महमूरगंज, गणेश महल (जंगमबाड़ी), खोजवां बाजार , झोपड़पट्टी खरबूजा शहीद (नदेसर), नारायणपुर (डाफी), शिवपुरवा (महमूरगंज), छतरी मानपुर (कछवा), जवाहर नगर एक्सटेंशन (गुरुधाम चौराहा), शिवपुरी कालोनी (सुसुवाही), सदलपुर (बछाव), आश्रय डिपार्टमेंट कृष्णा नगर (महमूरगंज), अमलतास अपार्टमेंट (रथयात्रा), बड़ी पियरी, बालाजी एक्सटेंशन (लंका), कैवल्य धाम कॉलोनी (भेलूपुर), मंगलपुर (लोहता), डुमराव बाग कालोनी (अस्सी), राम कालोनी (डाफी), इंटरनेशनल छात्रावास-बीएचयू, तेलियाना-चेतगंज, बाईपास चौराहा नारायणपुर-डाफी, मछोदरी, मछरहट्टा -रामनगर, औरंगाबाद व बाबा भोलेनाथ कालोनी-लोहता से हैं। ये 26 क्षेत्र नए हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे। अब तक कुल 356 हॉटस्पॉट में से 179 रेड जोन में है। जबकि 40 ऑरेंज जोन व 137 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में जिले में कुल 219 एक्टिव हॉटस्पॉट है।
previous post