जोधपुर, वै.तू. ब्यूरो l अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपने गृह क्षेत्र में जोधपुर आने पर पदमजी स्वीटस झालामड बासनी मे रामसा,घनशयाम सा, सुखसा नारवा अमरसिह लुणावास,कान सिहं लुणावास,भेरुसिह लुणावास ओर भी गणमान् लोगो,युवाओ ने हार्दिक स्वागत किया महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने आभार आभार व्यक्त किया एव संबोधित करते हुए कहा कि बाहाण समाज 36कौम को श्रेष्ठ पथ दिखाने का काम करता आ रहा है अब समाज के लोगो को दुसरो के साथ खुद को खुद को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम करना होगा एकता और संगठित होकर समाज को परोपकार के लिए अग्रणी रहने का आह्वान किया साथ ही युवाओ ने महेन्द्र सिंह घेवडा़(देचु) को तन मन धन से साथ निभाने की हुंकार भरी