गंगा घाटों की निरन्तर सफाई कर रही गंगा प्रहरी टीम
वाराणसी-
चौबेपुर गंगा किनारे गांव में भारतीय वन्यजीव संस्थान के गंगा प्रहरी नागेंद्र कुमार निषाद फील्ड असिस्टेंट ने अपने गंगा प्रहरी साथीयों के साथ इस कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आज श्री गौरी शंकर मंदिर घाट ढाका में सावन मास के चौथे सोमवार को गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया जिससे गंगा प्रहरी टीम के साथ ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। तथा गंगा स्नान करने आने वाले दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए व गंगा में स्नान करने के लिए अपील किया गया व फूल माला, कांच लगी तस्बीर को नहीं फेंकना होगा। जिससे मां गंगा हमेशा स्वच्छ व निर्मल बहती रहेंगी। तथा गंगा प्रहरी के इस कार्य को देखते हुए लोगों ने गंगा प्रहरी टीम को खुब सराहना गंगा घाट पर कर रहे हैं गंगा प्रहरी नागेंद्र ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंस का पालन करना व मास्क हमेशा घर से बाहर निकलने पर लगाये रखना व अपने मुंह, आंख,कान को छूने से बचें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं।इस अवसर पर नेहरू युवा मण्डल/गंगा दूत के सदस्य प्रिती साहनी, रिंकी कमारी,के साथ गंगा प्रहरी जितेंद्र कुमार, गोविंद कुमार,महेश कुमार, पांचों देवी,सरबत्ती देवी अन्य दर्शनार्थियों ने सहयोग किये।
previous post