लालगंज रायबरेली। एमसीएफ बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी आदर्श सिंह बघेल ने बताया कि सभी केन्दीय श्रमिक संगठनो फेडरेशनों और संघो के आह्वान पर आज 9 अगस्त 2020 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की ऐतिहासिक वर्षगांठ पर एमसीएफ संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा भारत सरकार की निगमीकरण/ निजीकरण की नीतियों के खिलाफ रेल बचाओ देश बचाओ के नारों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें संगठनों के नेताओं ने एकसुर में एमसीएफ को निगमीकरण से बचाने के लिए लिए हुकार भरी
मुख्य मांग-1.भारतीय रैल की सर्वश्रेष्ट उत्पादन इकाई MCF सहित सभी सातों उत्पादन इकाइयो के निगमीकरण की प्रक्रिया को अविलंब रद्द किया जाए।
2.MCF में पोस्ट सरेंडर बंद किया जाय तथा राजपत्रित व अराजपत्रित विभागीय पदोनत्ति परीक्षाये शिघ्र सम्पन्न कराई जाए।
3.रेलवे में बढ़ रहे अंधाधुन निजीकरण को तत्काल रोक लगाई जाय।
4.फ्रिज की गई महंगाई भत्ते की क़िस्त को तत्काल जारी किया जाय।
5.न्यू पेंसन स्कीम मो रद्द कर पुरानी पेंसन बहाल किया जाय।
6.MCF में इंसेंटिव स्कीम जल्द लागू किया जाय व ऑउट सोर्किंग बंद किया जाय।
इस अवसर पर आदर्श सिंह बघेल मनोज ओझा,असीस कुमार,सुशील गुप्ता, ,हरिकेश,राम किशोर पल,देव नाथ निर्मल,सुभाष मीणा, दीपक तिवारी,अजय सिंह सहित सैकड़ो कर्मचारी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आज के विरोध प्रदर्सन में शामिल हुए।